in

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का सफर होगा आसान,ट्रेन के जैसे मोबाइल पर मिलेगी रोडवेज बसों की लोकेशन


रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने वाली है। आपको बता दें कि अब ट्रेनों के जैसे पल-पल की अपडेट बसों के बारे में भी आपको मिलेगी। बस कब कहां है आप चेक कर पाएंगे क्योंकि अब रेलवे के जैसे बसों के लिए भी ट्रैकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके लिए रोडवेज द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही यात्रियों को रोडवेज की बसों को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी।

रोडवेज यात्री रेलवे की तर्ज पर जल्द ही यात्री मोबाइल एप के माध्यम से बसों की लोकेशन और रुट की जानकारी ले सकेंगे। यात्रियों को बसों के बारे में जो भी जानकारी चाहिए वह बस का नंबर डालकर उसे तुरंत ट्रैक कर पाएंगे। इसके साथ ही साथ अब यात्री एक रोड से दूसरे शहर में जाने वाली बसों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर पाएंगे।

अभी हाल ही में रोडवेज ने यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है। जिससे यात्री घर बैठे एसी बसों के आगमन और प्रस्थान के साथ अपने सुविधा अनुसार बसों की टिकट बुक कर रहे है। इससे यात्रियों को बहुत राहत मिली है।

जून में दस नई डीजल बस आएंगी-

प्रदूषण की रोकथाम के लिए मुख्यालय से अगले महीने में रोडवेज को नए मॉडल बीएस-6 इंजन के 10 डीजल बस की सौगात मिलेगी। आपको बता दें कि रोडवेज के ओर से 300 नई बसें आएगी।

मगर मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में 10 डीजल बस की मिल रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि एक जून को परिवहन विभाग 51वें साल प्रवेश कर रहा है। इस दौरान मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में रोडवेज को 10 डीजल बस की सौगात मिल रही है। जल्द ही सीएनजी सहित अन्य बस मिलेगी।

मनमानी रुकेगी-

बता दें कि रोडवेज बसों के चालकों की मनमानी भी रुकेगी। निर्धारित समय पर रोडवेज बस चलाई जाएगी ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।

कभी भोजन, कभी किसी के इंतजार में चाहे जहां चाहे बस खड़ी करने में भी यह संकोच नहीं करते। अब हर बस की लोकेशन मुख्यालय पर देखी जाएगी, इससे मनमानी पर लगाम लगेगी। बता दे किसके कारण यात्रियों को अब अनजान यात्रियों को भी काफी लाभ मिलेगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी डेब्यू फिल्म में मिली रकम से किया था ये नेक काम, जानकर एक्ट्रेस की तारीफ करेंगे आप (Sonakshi Sinha Did This Noble Work With the Money Received in Her debut film, You Will Also Praise)

झांसी रेलवे स्टेशन के नाम में फिर से होगा बड़ा बदलाव,जानिए क्या होगा इस स्टेशन का नया नाम