उत्तर प्रदेश में ऐसा देखने को मिल रहा है कि सरकारी केंद्रों पर किसान गेहूं बेचने नहीं आ रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर किसानों के द्वारा गेहूं बेचने नहीं आने के कारण सरकार की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
अब क्रय केंद्र किसानों के द्वार जाएंगे। शासनादेश के बाद गांव के सार्वजनिक स्थलों और राशन की दुकानों पर गेहूं खरीद करने की तैयारी है। अब ग्राम प्रधान और राशन विक्रेता गांव में किसानों से बात करेंगे और इस बात की जानकारी विभागीय अफसरों को देंगे।
सरकार के द्वारा किसानों को अब गेहूं बेचने के लिए सरकारी विक्रय केंद्रों तक लाया जाएगा। सरकार की इस योजना से लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही साथ किसानों को भी काफी ज्यादा फायदा होगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि अपर आयुक्त विपणन खाद्य तथा रसद विभाग ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
इसी क्रम में गेंहू खरीद बढ़ाने को मोबाइल क्रय केंद्र का प्रावधान लाया गया है। इसके तहत क्रय केंद्र प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर राशन विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से बात करेंगे और जिस गांव में गेंहू क्रय की संभावना होगी वहां मोबाइल क्रय केंद्र बन जाएगा।
इसी केंद्र के माध्यम से पंचायत भवन में या राशन की दुकान पर गेंहू क्रय किया जाएगा। वहीं से क्रय गेंहू भारतीय खाद्य निगम के डिपो में सीधे भेज दिया जाएगा। गेहूं खरीद के लिए किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना ग्राम प्रधान और राशन विक्रेता देंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings