in

उत्तर प्रदेश के बस स्टैंड के परिसर में यात्रियों को अब मिलेगा मोबाइल चार्जिंग सहित यह सुविधाएं,भोजन के लिए होंगी यह खास व्यवस्था


अब रोडवेज के लोगो की यात्रा काफ़ी अच्छी होने वाली है।रोडवेज के यात्रियों की समस्याएं लगभग खत्म होने वाली है। आपको बता दें कि रोडवेज बसों में बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए विभाग लगातार प्रयास में जुटा हुआ है।

कैंटीन से लेेकर अन्य यात्री सेवाएं जल ही शुरू हो जाएंगी। इससे जहां जहरखुरानी का संकट कम होगा वहीं लोगों फुटपाथ पर खड़े होकर नाश्ता और भोजन नहीं करना होगा। अब बता दे कि अब बसों में चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे ताकि लोगों को मोबाइल चार्ज करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

रोडवेज बसों से सफर करने वालों के सामने अब तक भूख मिटाने का संकट था। वह कहीं से आकर उतरते थे, तो परिसर के बाहर की दुकानों पर जाकर कुछ खाते थे अथवा फुटपाथ की दुकानों पर पहुंचते थे। अक्सर देखा जाता था कि लोग जहरखुरानी के शिकार हो जाते थे। लेकिन अभी और समस्या दूर हो गए क्योंकि सभी पोस्ट ऑफिस पर टेंडर जारी करके स्टॉल लगाया जाएगा और यहां आने वाले यात्रियों के भूख को मिटाया जाएगा। आपको बता दें कि आप स्टेशन के जैसे बस स्टैंड पर भी खाना पानी चार्जिंग प्वाइंट सभी सुविधाएं मिलेंगी।

बस स्टेशन पर जलपान गृह, जनरल मर्चेंट, बुक स्टाल, फल का स्टाल प्रत्येक डिपो में अनिवार्य रूप से होगा। इसके अलावा साइकिल, स्कूटर, कार पार्किंग स्टैंड। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स, बिजनेस सेंटर, एचपीएमसी तथा पंजाब एग्रो के जूस यूनिट। पराग दूध व गुजरात को-आपरेटिव मिल्क मार्केंटिग फेडरेशन लिमिटेड के अमूल मिल्क पार्लर आदि शामिल होंगे।

क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ वीके सिंह बताया कि छोटे बस स्टेशन पर एक ही स्टाल होगा, जहां से प्रतिदिन 30 से कम बसों का प्रस्थान होता है। ऐसे स्थलों पर पांच स्टालों को मिलाकर एक स्टाल होगा।

संचालक के जिम्मे संपूर्ण बस स्टेशन की साफ-सफाई के अलावा शौचालय की सफाई भी होगी। डिपो पर पान, पान मसाला आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बस स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए जलपान आदि की व्यवस्था के लिए स्टाल लगाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही मूर्त रूप ले लेगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

जब वेजिटेरियन कार्तिक आर्यन को रोज खाने पड़े 25 अंडे, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vegetarian Karthik Aryan Had To Eat 25 Eggs Daily, You Will Be Stunned To Know The Reason)

13 हजार करोड़ की लागत से यूपी को मिलेगा नए एक्सप्रेस वे की सौगात,यूपी के इन जिलों से गुजरेगा गोमती एक्सप्रेस वे, DPR तैयार