in

इटली से बेबीमून मनाकर घर लौटे सोनम कपूर और आनंद आहूजा, शेयर किए वीडियो में पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी एक्ट्रेस (Sonam Kapoor And Hubby Anand Ahuja Are ‘Back Home’ After Baby Moon In Italy, Actress Flaunts Her Baby Bump In video With Husband)

इटली से बेबीमून मनाकर घर लौटे सोनम कपूर और आनंद आहूजा, शेयर किए वीडियो में पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी एक्ट्रेस (Sonam Kapoor And Hubby Anand Ahuja Are ‘Back Home’ After Baby Moon In Italy, Actress Flaunts Her Baby Bump In video With Husband)

जल्द ही मम्मी बनने वाली सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा बेबीमून सेलिब्रेट करने के लिए इटली गए थे. एक्ट्रेस वहां से लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज़ शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रही थीं. लेकिन अब कपल बेबीमून मना कर वापस लौट आया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं, साथ में उनके पति आनंद भी हैं.

अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रिमस्टर में प्रवेश करने वाली सोनम कपूर इटली से हॉलिडे बिताकर वापस लौट आई हैं. अब अपने बर्थडे वीक का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. साथ में कैप्शन लिखा, ”बैक होम… बर्थडे वीक शुरू हो गया है!”

इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को एंजॉय करने वाली सोनम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनम कपूर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है. वीडियो में क्यूट कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़े प्यार से सोनम और आनंद एक दूसरे के गाल पर किस करते हुए नज़र आ रहे हैं.

सोनम की इस रील पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड भर-भर कर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. किसी फैन सोनम को ” ब्यूटी!!!” कहा है तो  किसी ने उनको ”ब्यूटीफुल  मम्मा ❤️❤️❤️❤️” लिखा है.

बता दें कि सोनम कपूर का  बर्थडे 9 जून को है और इस दिन वे 37 साल की हो जाएंगी. इस बार सोनम अपने जन्मदिन को लेकर बहुत ही उत्साहित है. क्योंकि जल्द ही सोनम अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

कपल हाल ही में बेबीमून मनाने के लिए इटली गया था. दोनों ने अपने हॉलिडे और वहां के लोकल फूड को खूब एन्जॉय किया. इस बात की गवाह उनकी इटली की खूबसूरत तस्वीरें. जो उन्होंने सोशल  मीडिया पर शेयर की थी.

कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.

और भी पढ़ें: प्रेग्नेंट सोनम कपूर ने नो मेकअप लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति के साथ पूल डे एन्जॉय करती आईं नज़र (Mommy-To-Be Sonam Kapoor Flaunts Baby Bump In No-Makeup Look, Enjoys Pool Day Out With Hubby Anand)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

गृहमंत्री के निर्देश के बाद कश्मीर मेें आतंकी नेटवर्क पर प्रहार तेज, 24 घंटे में 4 आतंकी ढेर-72 घंटे में 18 आतंकी व मददगार गिरफ्तार

पापा की वजह से सई मांजरेकर को करना पड़ता है एक्सट्रा वर्क (Sai Manjrekar Has To Do Extra Work Because Of Father)