राजकोट और सूरत में कपड़े और हीरे का कारोबार होता है। मालवा-निमाड़ की बिजनेस कम्यूनिटी के लिए दोनों उड़ान फायदेमंद होगी,क्योकि वाहन से इन दोनो शहर तक जाने के लिए 10 से 15 घंटे का समय लगता है।
बिजनेस कम्यूनिटी के लिए फायदेमंद
राजकोट और सूरत में कपड़े और हीरे का कारोबार होता है। ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के चेयरमेन हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार मालवा-निमाड़ की बिजनेस कम्यूनिटी के लिए दोनों उड़ान फायदेमंद होगी,क्योकि वाहन से इन दोनो शहर तक जाने के लिए 10 से 15 घंटे का समय लगता है। दोनों शहरों के लिए उड़ान शुरू होने से समय बचेगा।
यह है उड़ान का समय
राजकोट
इंदौर से सुबह साढ़े छह बजे विमान उड़ान भरेगा, जो सुबह साढ़े आठ बजे राजकोट में उतरेगा। राजकोट से दोपहर 11.55 पर विमान का समय रखा गया है, जो दो बजे इंदौर आएगा।
सूरत
इंदौर से सूरत उड़ान का समय 2.25 बजे रहेगा। विमान 15.50 बजे सूरत उतरेगा। सूरत से रात पौने आठ बजे विमान उड़ेगा, जो रात 9.25 पर इंदौर में उतरेगा।
78 से ज्यादा हो जाएगी उड़ानें
इंदौर से अभी तक 24 शहरों का सीधा हवाई संपर्क है। दो नई उड़ानें शुरू होने के बाद 26 शहरों से संपर्क हो जाएगा। फिलहाल प्रतिदिन 70 फ्लाइटों की आवाजाही इंदौर से होती है। समय शेड्यूल जारी होने के बाद यह संख्या 78 हो सकती है। कोरोनाकाल के पहले इंदौर से प्रतिदिन 100 से ज्यादा उड़ानें संचालित होने लगी थी। अब फिर से शहर से उड़ानों की संख्या बढ़ने लगी है। रात को एयरपोर्ट खुला रहने के कारण उड़ानों की संख्या बढ़ी है।
Post Views: 2
GIPHY App Key not set. Please check settings