in

आम जनता को मोदी सरकार ने दिया बड़ी सौगात,पेट्रोल की कीमतों में 9.50 तथा डीजल की कीमतों में इतने रुपए की हुई कटौती


लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत के बाद अब सरकार ने आम आदमी को काफी राहत दिया है। पेट्रोल डीजल की कीमत में शनिवार को मोदी सरकार ने भारी कटौती की तो वहीं दूसरी तरफ सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के कारण आम जनता के ऊपर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। बढ़ती सीएनजी और पीएनजी की कीमतों के कारण ऑटो के कीमतों में भी बढ़ोतरी होने की संभावनाएं दिख रही है।

सीएनजी जहां ₹2 महंगी हुई वही पीएनजी की दरों में पौने ₹3 की बढ़ोतरी हो गई। पेट्रोल की कीमत में ₹9.50 और डीजल सात रुपये की कमी आई है।

दाम घटाने पर योगी ने जताया आभार-

भारत सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की कमी कर दी है। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर ₹200 का सब्सिडी दिया जाएगा।

इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। योगी ने कहा कि सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कमी किए जाने से पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में सात रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से किसानों के साथ-साथ गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी।

पेट्रोल डीजल की कीमतों में आई कमी ने आम जनता को काफी राहत दिया था लेकिन सीएनजी पीएनजी की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के कारण आम जनता के ऊपर महंगाई की मार एक बार फिर से पड़ी है। आइए देखते हैं सीएनजी और पीएनजी की अलग-अलग महीनो में बढ़ी कीमतें………

PNG
18 दिसंबर : 37.50 रुपये
जनवरी : 37.50
एक अप्रैल : 45 रुपये
23 अप्रैल : 47 रुपये
21 मई 49. 80
सीएनजी

18 दिसंबर 72.50 रुपये
एक अप्रैल 2022 80.80
23 अप्रैल 2022 83.80
9 मई 2022 85.80
21 मई 87:80

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

CNG price hiked by Rs 2 सीएनजी की कीमत दो रुपए बढ़ी

kashmir pandit protest कश्मीरी पंडितों ने सिर मुंडवा कर किया प्रदर्शन