in

आम आदमी की बजट पर महंगाई का पंजा…

नई दिल्ली। Holi 2022 Latest : 2 दिनों के बाद रंगों के त्योहार होली की शुरुआत होने वाली है. कोरोना महामारी के 2 साल तक इस त्यौहार को काफी पाबंदियों के बीच बनाया गया. अब जब नए मामलों में कमी आ रही है तो लोग खुलकर होली मनाने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन ऐसा कर पाना उतना आसान नहीं होगा इसके पीछे का कारण बजट है. आम आदमी होली के पहले महंगाई के पंजे के नीचे आ गया है आने वाले 2 दिनों में भी लोगों को किसी तरह की कोई राहत की उम्मीद नहीं है. ऐसे में त्यौहार मनाने के साथ ही लोगों को अपनी जेब पर नजर रखनी काफी जरूरी हो गई है. तो आइए जानते हैं कि वह कौन सी पांच बातें हैं जिनके कारण आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है…

Holi 2022 Latest :
Image Source : DNA India

EPF की ब्याज दर में कमी…

Holi 2022 Latest : EPF की ब्याज दर में इस महीने की 12 तारीख से कमी कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार ब्याज दर को घटाकर 8.1% करने का फैसला लिया गया है. इसे देशभर के ईपीएफओ के 6 करोड़ खाताधारकों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि अब तक इस फैसले को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी नहीं दी है.

 बढ़ गए दूध के दाम…

Holi 2022 Latest : मार्च महीने की शुरुआत के साथ अमूल और उसके बाद पराग और मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. इसी कारण अब लोगों को हर महीने दूध में 200 से ₹300 अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं. स्वाभाविक है कि होली जैसे त्यौहार जहां मिठाइयों का काफी महत्व होता है इनपर दूध के बढ़े दामों का प्रभाव पड़ने वाला है.

इसे भी पढ़ें – Punjab Virel : मिली था हार, फिर भी इस प्रत्याशी की हो रही है जीत की चर्चा…

थोक महंगाई के आंकड़े बढ़े

Holi 2022 Latest : सोमवार को केंद्र सरकार ने फरवरी महीने के थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे. इस दौरान सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया गया था कि होलसेल प्राइस पर आधारित महंगाई दर 13.11% तक पहुंच गई है. ऐसे में आप लोगों को झटका लगा है और आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है.

CNG और LPG के दाम…

Holi 2022 Latest : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे से लेकर ₹1 तक की बढ़ोतरी की गई. रूस और यूक्रेन के विवाद को देखते हुए इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वही कमर्शियल एलपीजी गैस में भी ₹105 प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को मिलेगी छुट्टी, सीएम ने की घोषणा…

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

जब घर पर मंगलसूत्र भूलकर नेहा स्वामी से शादी रचाने पहुंचे थे अर्जुन बिजलानी, एक्टर ने बताया यह मजेदार किस्सा (When Arjun Bijlani forgot mangalsutra At Home And Came to Marry Neha Swami, Actor Revealed This Funny Incident)

दुनिया भर के साहसिक यात्रियों के लिए सिक्किम बना स्वर्ग