in

आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में रोहित, विराट से आगे निकले शुभमन गिल। उनकी कुछ तस्वीरें।


भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसका असर अब उनके ओडीआई रैंकिंग पर भी देखने को मिल रहा है। आईसीसी द्वारा जारी की गई ओडीआई की रैंकिंग में वे रोहित और विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। अब उनकी रेटिंग 719 हो गई है। उन्‍हें इस बार एक स्‍थान का फायदा मिला है, पहले वे आठवें नंबर पर थे। वहीं कप्‍तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा मिला है, रोहित नौंवे से अब आठवें स्थान पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग अब 707 हो गई हैं।

वनडे में बाबर आजम अभी भी नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनके रेटिंग 887 है। जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वैन बने हुए हैं, जिनकी रेटिंग 777 प्वाइंट है। नंबर तीन पर पाकिस्‍तान के इमाम उल हक हैं, चौथे नंबर पर क्विंटन डिकॉक और पांचवे नंबर टीम इंडिया के सालमी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम है, जिनकी रेटिंग 738 है।

गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर है। वह टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड टॉप पर बरकरार हैं।

टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से हराने के दौरान शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिनर राशिद खान इस फॉर्मेट के टॉप गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

विराट कोहली ने बेच दी अपनी महंगी कारें। बताइ ये वजह। देखिए तस्वीरें।

दिल्ली के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश Delhi News