T20 क्रिकेट के बेताज बादशाह सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव हर क्षेत्र में चौके छक्के लगाते हैं। T20 के सबसे बड़े नेशनल लीग आईपीएल में भी इस बार सूर्या का जलवा दिखेगा। दरअसल जिओसिनेमा ने सूर्यकुमार यादव को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
बता दें कि इस बार के डेट आईपीएल का सीधा प्रसारण जिओसिनेमा पर किया जाएगा। और यह प्रसारण बिल्कुल मुफ्त होगा। जिओसिनेमा ने हजारों करोड़ खर्च करके इस डिजिटल प्रसारण राइट्स को खरीदा है।
अब तक हॉटस्टार पर इसका डिजिटल प्रसारण होता था जिसके लिए उपभोक्ताओं को अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था। इस बार यह बिल्कुल फ्री होगा।
जिओसिनेमा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल जयराज ने कहा कि, टाटा आईपीएल की हमारी प्रस्तुति सूर्यकुमार की तेजतर्रार 360-डिग्री शैली की बल्लेबाज़ी को दर्शाएगी, जिससे उपभोक्ता को पहुंच, सामर्थ्य और भाषा की सीमाओं के बिना डिजिटल पर पूरे नौ गज के खेल देखने को मिलेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद अपने दिए बयान में कहा कि मुझे आगामी आईपीएल सीजन के लिए जियो सिनेमा के साथ जुड़ने पर काफी खुशी हो रही है। जियो सिनेमा अपनी शानदार प्रस्तुति के जरिए दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए डिजिटल अनुभव में एक नई क्रांति ला रहा है।
GIPHY App Key not set. Please check settings