in

अमिताभ और जया बच्चन ने इस फिल्म के लिए नहीं ली थी एक रुपया भी,पहले ‘जलसा’में हुई थी शूटिंग,सुपरहिट हुई थी यह फिल्म


साल 1975 में ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘चुपके चुपके’ लेकर आए थे. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ये एक कॉमेडी फिल्म थी. इस जानी मानी फिल्म में धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, ओम प्रकाश, ऊषा किरण भी नजर आए थे. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने फिल्म में बतौर स्पोर्टिंग आर्टिस्ट काम किया था. लेकिन अमिताभ और जया दोनों ने ही इस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी. आखिर ऐसी क्या खास वजह थी.

इस फिल्म के आने से पहले ही अमिताभ बच्चन साल 1973 में आई ‘जंजीर’ से कामयाबी पा चुके थे. लेकिन फिर भी वह इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर बनने को तैयार हो गए थे. क्योंकि जया और अमिताभ दोनों के ही ऋषिकेश मुखर्जी फेवरेट डायरेक्टर थे और वह उनके साथ काम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते थे. अमिताभ-जया को इस फिल्म में कास्ट किए जाने के पीछे भी एक बड़ी वजह थी.

images 2023 03 02T124535.372

अमिताभ-जया ने डायरेक्टर से की गुजारिश

पहले इस फिल्म में ऋषिकेश मुखर्जी अमिताभ और जया बच्चन वाले रोल के लिए किसी नए चेहरे को लेना चाहते थे. जब अमिताभ-जया को पता चला कि ऋषिकेश मुखर्जी किसी कॉमेडी फिल्म पर विचार कर रहे हैं, दोनों उनके पास पहुंच गए और फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की.

images 2023 03 02T124258.658

फिल्म ने गाड़ दिए थे सफलता के झंडे

दोनों को फिल्म में काम मिल गया और फिल्म ‘चुपके चुपके’ ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. आज भी लोग इस फिल्म की कॉमेडी के लिए इसे देखना नहीं छोड़ते. हालांकि अब तक इस फिल्म का कोई रीमेक नहीं बना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थी. लेकिन फिल्म के सीन को इस तरह शूट किया गया था कि उनकी प्रेग्नेंसी कहीं भी नजर ना आए. इससे पहले अमिताभ बॉम्बे टू गोआ में जैसी कॉमेडी फिल्म भी कर चुके थे.

images 2023 03 02T124204.740

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘चुपके चुपके’ के 46 साल पूरे होने पर एक पोस्ट भी किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी और जया बच्चन की इस फिल्म के (46 साल पूरे हो चुके हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म ‘चुपके चुपके’ के साथ कई हिट फिल्म उनके आलीशान बंगले ‘जलसा में शूट की गई थीं.

The post अमिताभ और जया बच्चन ने इस फिल्म के लिए नहीं ली थी एक रुपया भी,पहले ‘जलसा’में हुई थी शूटिंग,सुपरहिट हुई थी यह फिल्म first appeared on Bihar News Now.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

स्कूलों को महामारी के दौरान ली गई फीस का 15% वापस करने के लिए कहा गया नोएडा समाचार

हिंदू आस्था की रक्षा के लिए 3,000 मंदिर बनवाएगी A.P. की सरकार