in

अब IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना होगा आसान, इस मार्ग पर चलेंगे वाहन नहीं मिलेगा कोई सिग्नल

20220314 122321

यदि आप दिल्ली NCR में रहते हैं तो क्या आपको पता हैं. अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना अब आसान हो जाएगा. दरअसल पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई अब घट गई है. जिससे अब सिग्नल फ्री नार्थ-साउथ कारिडोर की लंबाई भी कम हो गई है. दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस परियोजना को नजफगढ़ नाले के ऊपर वजीराबाद से जखीरा तक बनाने पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद अब इसे जखीरा से सीधा द्वारका सेक्टर-23 के पास अर्बन एक्सटेंशन बनाने की योजना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इसके बाद कारिडोर की लंबाई 9 किलोमीटर से लेकर 19 किलोमीटर तक घट जाएगी.

जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग ने इस प्रस्ताव को यूटीपैक यानी यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर को सौंप दिया है. इस प्रस्ताव को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यूटीपैक को प्रजेंटेशन भी दिया है. बताया जा रहा है कि इस कारिडोर के बनने से उत्तरी दिल्ली से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुग्राम का सफर आसान हो जाएगा.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक 80 किलोमीटर की स्पीड से इस सड़क पर चल सकेंगे. ये सड़क चौड़ी और सिग्नल फ्री होगी. साथ ही इस मार्ग पर एलिवेटेड कारिडोर में तीन-तीन किलोमीटर लंबी दो सुरंगें होंगी. साथ ही हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बसों के लिए निर्धारित लेन भी होगी. इस मार्ग पर करीब 6 लेन होगी. साथ ही इसे बनाने में करीब 3 साल का वक्त लगेगा

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

रेल यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी,रेलवे वाराणसी रूट के ट्रेनों में करने वाला है यह बड़ा बदलाव

बसंती रंग में रंगेंगा शहीद भगत सिंह का गांव