in

अब रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन,रेलवे ने शुरू किया यह नई सुविधा,जाने क्या होगा लाभ


गर्मी की छुट्टियों में आप अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। कई बार ऐसा होता है कि लोगों को ट्रेनों में सफर करना होता है लेकिन वह ट्रेनों के स्टेशनों पर लगने वाले लंबी कतारों को देखकर परेशान हो जाते हैं और टिकट की लंबी कतारों को देखते हुए वह घबराकर कहीं जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं।

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वेटिंग और लम्बी कतारों से मुक्ति देते हुए टिकटिंग की नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत रेल यात्री अब यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास के नवीकरण के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल पेमेंट कर सकेंगे।

नई सुविधा के अंतर्गत रात्रि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से डिजिटल ट्रांजेक्शन से भी भुगतान कर सकेंगे। यात्री इसके जरिये एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करा सकते हैं। रेलवे की तरफ से इस सुविधा को शुरू करने के मौके पर यात्रियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा डिजीटल मोड में पेमेंट करें और लंबी लाइन से छुटकारा पाएं।

ऐसे स्टेशनों को पर अक्सर रेलवे बोर्ड को यात्रियों की तरफ से घंटों लाइन में लगकर टिकट लेने की शिकायत मिली थी। कई बार स्टेशनों पर लंबी-लंबी लाइन में लगने से यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है।

आपको बता दें कि पहले चरण में इसे कुछ ही स्टेशन पर शुरू किया गया है। धीरे-धीरे इसे पूरे देश के सभी स्टेशनों पर शुरू कर दिया जाएगा। यात्री आराम से इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे और वह बिना लाइन में लगे टिकट कटा पाएंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए एटीवीएम में सभी सेवाओं के लिए यूपीआई क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है।

क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री फोन के माध्यम से डिजीटल भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त यात्री एवीटीएम स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसे स्कैन करने और पेमेंट करने के बाद यात्रियो को तुरन्त टिकट मिल जाएगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

सिर्फ इतनी पढ़ी-लिखी हैं आलिया भट्ट, इस वजह से बीच में ही छोड़ दी थी पढ़ाई (Alia Bhatt Is Only So Educated, Because Of This She Left Her Studies In The Middle)

साउथ इंडियन डेज़र्ट: उन्नीअप्पम (South Indian Dessert: Unniyappam) |