in

अपनी बहन के सहेली पर ही दिल हार बैठे थे मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा,जानिए कैसे मुकम्मल हुई है प्रेम कहानी


रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा नाम है और उन्होंने अपने बेहतर परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है. रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं और काफी लंबे समय से अपने चोट के कारण रविंद्र जडेजा परेशान थे लेकिन एक बार फिर से वह क्रिकेट के मैदान में उतर आए हैं.

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा भले अपने पर्सनल लाइफ में जितना मशहूर है उतना ही अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

images 2023 02 28T124842.393

रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी बहुत ही फेमस है और रविंद्र जडेजा क्रिकेट के दुनिया में जितना फेमस है उतना ही फेमस उनकी लव स्टोरी हुई है. रवींद्र जडेजा की लव मैरिज हुई है लेकिन क्या आपको पता है कि रविंद्र जडेजा अपनी बहन की दोस्त रीवाबा को दिल दे बैठे थे.

images 2023 02 28T142618.822images 2023 02 28T145712.353

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा और रविंद्र जडेजा की बहन नैना एक दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने कॉलेज के टाइम से ही अपनी दोस्ती बना कर रखी थी.

images 2023 02 28T124813.378

आपको बता दें कि एक पार्टी के दौरान रविंद्र जडेजा अपनी बहन की दोस्त से मिले थे और इसके बाद दोनों को प्यार हो गया.दोनों की दोस्ती को प्यार में बदलने में रविंद्र जडेजा की बहन का भी बहुत बड़ा हाथ है. रविंद्र जडेजा की बहन नैना रविंद्र जडेजा अलीबाबा की शादी कराने में बहुत ज्यादा भूमिका निभाई है.

images 2023 02 28T124747.756

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा अब गुजरात के क्षेत्र से सांसद हैं और उन्होंने जब बीजेपी चुनाव लड़ा था उस वक्त भी रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी का फुल सपोर्ट किया था.

The post अपनी बहन के सहेली पर ही दिल हार बैठे थे मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा,जानिए कैसे मुकम्मल हुई है प्रेम कहानी first appeared on Bihar News Now.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

नोएडा में 2002-17 के दौरान 13 लाख भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण किया जाएगा। नोएडा समाचार

संपत्ति विवाद को लेकर झड़प: ‘पथराव करने और हवा में गोली चलाने’ के आरोप में तीन और गिरफ्तार नोएडा समाचार