अक्षरा सिंह बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने बहुत कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अपने पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ के कारण भी अक्षरा सिंह सुर्खियों में बनी रहती है और उनका नाम बॉलीवुड के गलियारों में खूब चलता है।
कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी अक्षरा सिंह के साथ लाइव परफॉर्मेंस में दुर्व्यवहार हुआ था जिसके बाद अक्षरा सिंह को बहुत गुस्सा आया था। अक्षरा सिंह के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस छोड़कर जाने का फैसला किया था।
भोजपुरी के स्टार्स फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ स्टेज शो के लिए भी जाते रहते हैं. वो जहां भी जाते हैं तो उन्हें देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ खुद-ब-खुद चली आती है. इनका स्टेज शो किसी ना किसी वजह से वायरल हो ही जाता है. कभी इनकी शानदार परफॉर्मेंस से तो कभी बेबाक बयानों की वजह से. इसके अलावा कई बार तो स्टार्स बदतमीजी के भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में एक बार अक्षरा सिंह को बदसलूकी का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस के मना करने के बाद भी शख्स ने उन पर पैसे लुटाए थे, जिसके बाद वो शो को छोड़कर चली गई थीं.अब इसी मामले को लेकर अक्षरा का रिएक्शन सामने आया है. जानें क्या कहा…
अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में इस मामले को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी थी और उस रात की पूरी दास्तां सुनाई थी. इसके अलावा एक वीडियो भी इनका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि ‘वो कोई भी गलत चीज बर्दाश्त नहीं करती हैं. हम लड़की हैं इसका ये मतलब नहीं कि आप बब्बर शेर हैं या एक गद्दी पर बैठे हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप कुछ भी करते जाएं और मैं डर के सहती रहूंगी… आप जो कुछ भी हैं अपने घर में हैं… अगर आप गलत हैं तो आप कोई भी हो पलट के आपको मिलेगा ही मिलेगा’।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ‘अपने कलाकार को सम्मान देने का एक तरीका होता है… और जो उनका तरीका था वो बहुत ही अजीब था.’ खुद को कलाकार और सम्मानित कहते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘अगर आपके स्टेज पर कोई आया है तो सम्मान देना आपका फर्ज बनता है’
वहीं, अक्षरा पैसे उड़ाने वाले मुद्दे को लेकर कहती हैं कि ‘कोई भी ऐसे पैसे उड़ा कर फेंक कर नहीं मार सकता है… उसमें आप पैसे को भी अपमानित कर रहे हो. उसी पैसे के लिए केवल कलाकार ही नहीं बल्कि हर एक इंसान बहुत मेहनत मशक्कत करता है.”और उसको हम लक्ष्मी मानते हैं… हमारे यहां पैसा लक्ष्मी का रूप है. तो क्या आप लक्ष्मी को इस तरह फेंक कर मारोगे… आप यह सब करके यह दिखा रहे हो कि आप हो कैसे…’. इस दौरान अक्षरा सिंह ने अपने बयान से उन पर जमकर निशाना साधा ह।
The post अक्षरा सिंह ने पहली बार बताइए उस रात लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुए उनके साथ बदसलूकी की कहानी,बोली-मैं डर कर सहती नहीं रहूंगी first appeared on Bihar News Now.
GIPHY App Key not set. Please check settings